Home Page

States of India

Hindi Literature

Religion in India

Articles

Art and Culture

 

वह अभागा लू सुन

वह अभागा लू सुन

पेज 1

पेज 2

पेज 1 

चीन के दूसरे भागों की भांति ल्यूचेन में शराब की दुकान नहीं हैं। उन सब पर सड़क की ओर मुंह किये काउण्टर हैं। वहां पर शराब को गर्म करने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था रहती है। दोपहर या शाम को लोग अपने काम से छुट्टी पाकर वहां आते हैं और एक प्याली शराब खरीद लेते हैं। बीस साल पहले उसके लिए चार कैश1 लगते थें, अब दस  देने पड़ते हैं। काउण्टर के सहारे खड़े होकर वे गरमागरम शराब पीते हैं और अपनी थकान दूर करते हैं। कुछ कैश देकर खाने की चीजों भी ली जा सकती हैं। इन ग्राहकों में अधिकतर ऊंचे कोटवाले गरीब  तबके के लोग होते हैं। उनमें से शायद ही किसी के पास ज्यादा पैसे होते हों। सिर्फ लम्बे चोंगे पहने धनी ही बराबर के कमरे में जाते हैं और वहां बैठकर आराम से खाते-पीते हैं।

बारह साल की उम्र में मैंने शहर के किनारे वाले सियेन हैंग शराबघर में बैरे के रूप में काम करना शुरू किया था। शराबघर के  मालिक ने कहा कि लम्बे चोंगे वाले खुशहाल ग्राहको को खिलाने-पिलाने के ख्याल से मैं बड़ा बुद्धू दिखाई देता हूं, इसलिए मुझे बाहर के कमरे में कुछ काम सौपा गया। हालांकि छोटे  कोटवालेक गरीब ग्राहक लम्बे चोंगे वाले अमीरों की निस्बत ज्यादा आसानी से खुश हो जाते थे,लेकिन उनमें कुछ बहुत ही झगड़ालू किस्म के भी होते थे। वे खुद अपनी आंखों से पीपे में से ढलती शराब देखने का आग्रह रखते थे, जिससे उन्हें पता चल जाय कि शराब के बर्त्तन की तली में पानी तो नहीं है और उसे गर्म पानी में ठीक से रखा गया या नहीं। जब इतनी बारीकी से जांच की जाती थी तो शराब में पानी मिलाना गड़ा मुश्किल था। इसलिए कुछ ही दिन बाद मेरे मालिक ने तय किया कि मैं इस काम के लायक नहीं हूं। खुशकिस्मती से मेरी सिफारिश किसी प्रभावशाली आदमी ने की थी, इससे वह मुझे बरखास्त तो नहीं कर सकता था। मेरी बदली शराब को गर्म करने नीरस काम पर कर दी गई।

                तब से दिन भर मैं काउण्अर के पीछे खड़ा रहता और पूरी तरह अपने काम को अंजाम देता रहता।हालांकि मेरे इस काम से मालिक को संतोष मालूम होता था, लेकिन वह काम मुझे फिका और फालतू मालूम होता था।हमारा मालिक देखने में बड़ी खूंखार लगता था और ग्राहक रूखे होते थे, सो वहां खुश रहना असंभव था। बस कुंग-ची के शराबघर में आने पर मेरी हंसी सुनाई देती थी। यही वजह है कि वह मुझे अब तक याद आता है।

कुंग-ची लम्बे लबादे वाला एक ग्राहक था,जो खड़े होकर शराब पीता था। वह लम्बे कद  का आदमी था। उसके चेहरे का कुछ अजीब-सा रंग था और उसके मुंह की झुर्रियों के बीच घाव के निशान दिखाई देते थे। उसके लम्बी दाढ़ी थी, जिसके बाल बेतरतीबी से बिखरे रहते थे। यद्यपि वह लंम्बा चोंगा पहनता था, लेकिन वह चोंगा गंदा और फटा हुआ था।लगता था, मानो दस साल से न तो धुला है, न उसकी मरम्त हुई है। अपनी बातचीत में वह इतने ज्यादा  पुराने मुहावरे बोलता था कि जो कुछ वह कहता था, उसका आधा भी समझ पाना असंभव था। वह जब भी दुकान में आता था, हर आदमी उसकी ओर देखता था और मुस्करा उठता था। कोइ-कोई कहता था, "कुंग, तुम्हारे चेहरे पर कुछ ताजे निशान दिखाई दे रहे हैं।"

बिना उस ओर ध्यान दिये वह काउण्टर पर आकर कहता, "दो प्याले गर्म शराब लाओ और एक प्लेट मसालेदार फलियां।" उसका पैसा चुका देता। इसी बीच जानबूझकर ऊंची आवाज में कोई बोल पड़ता, ‘‘तुम फिर चोरी करने लगे होगे।’’

आंखें फाड़कर वह कहता, "किसी भले आदमी के आदमी के नाम पर बिना बात क्यों बट्टा लगाते हो?"

"भले आदमी के नाम पर! अरे, परसों ही तो मैंने तुम्हें हो-परिवार से किताबें चुराने पर ठुकते देखा था।"

इस पर कुंग लाल-पीला हो उठता। उसके माथे की नसें उभर आतीं और वह बिगड़कर कहता, "किताब लेने को चोरी नहीं माना जा सकता।....किताब लेन, यह तो विद्वान का काम है। नही, उसे चोरी नहीं कहा जा सकता।"

फिर वह पुराने ग्रंथों के हवाले देता, जैसे "पूर्ण व्यक्ति गरीबी संतुश्ट रहता है," और ऐसे पुरातन उद्धरण वह तब तक देता रहता, जबतक कि हर आदमी हंसी से लोटपोट न हो जाता और सारे शराबघर में आनंद की लहर न दौड़ने लगती।

लोगों की गपशप से पता चला कि कुंग ने प्राचीन साहित्य का अध्ययन अवश्य किया था,लेकिन कोई सरकारी परीक्षा उसने उत्तीर्ण नहीं की थी। उसके पास कोई कमाई का कोई साधन भी नहीं था। वह दिन-ब-दिन गरीब होता गया और अंत में भीख मांगने की हालत में आ गाया। भाग्य से उसकी लिखावट अच्दी थी और अपनी गुजर-बसर करने के लिए नकल करने का उसे काफी काम मिल जाता था। दुर्भाग्य से उसमें कमियां थीं। उसे शराब पीना अच्छा लगता था और वह काहिल भी था। इसलिए कुछ दिन के बाद जरूरी तौर पर वह गायब हो जाता था और अपने साथ किताबें, कागज, ब्रुश और स्याही ले जाता था। जब ऐसा कई बार हो चुका तो नकल करने के लिए कोई भी उसे काम पर लगाने को राजी नहीं हुआ। अब उसके सामने सिवा चोरी करने के कोई चारा न था। फिर भी हमारे शराबघर में उसका व्यवहार आदर्श था। अपने कर्ज का भुगतान करने में वह कभी नहीं चूका। कभी-कभी उसके हाथ में पैसा नहीं होता था, तब उसका नाम कर्जदारों की सूची में बोर्ड पर लगा दिया जाता था। पर महीने भर से कम में ही हिसाब साफ कर देता था और उसका नाम बोर्ड पर से हटा दिया जाता था

आधा प्याला शराब पी लेने के बाद कुंग का दिमाग ठीक हो जाता था। लेकिन तभी कोई पूछ बैठता था, "कुंग, क्या तुम सचमुच पढ़ना-लिखना जानते हो?" तब कुंग इस प्रकार देखता था, मानो इस प्रकार का सवाल उसका तिरस्कार करने के लिए पूछा गया हो। वे आगे  कहते थे, "यह क्या बात है कि तुमने सबसे मामूली सरकारी इम्तहान भी पास नहीं किया?"

इस प्रश्न को सुनकर कुंग बेचैन हो उठता। उसका चेहरा जर्द पड़ जाता और उसके होंठ कांपने लगते, लेकिन उसके मुंह से समझ में न आने योग्य पुराने कथन ही निकलते। लोग खिलखिलाकर हंसने लगते और सारा शराबघर आनंदित हो जाता।

ऐसे समय में मैं भी उसी हंसी में शामिल हो जाता, क्योंकि ऐसा करने के लिए मेरा मालिक मुझे फटकारता नहीं था। दरअसल वह स्वयं कुंग से ऐसे सवाल करता, जिससे हंसी फूट पड़े।

यह जानते हुए  कि बच्चों से बात करने से कोई फयदा नहीं है, कुंग हमसे बातें करता। एक बार उसने मुझसे पूछा, "तम्हें स्कूल में पढ़ने का मौका मिला है?" मेरे सिर हिलाने पर उसने कहा, "अच्छा, मैं तुम्हारी जांच करूगा। तुम ह्मू-सियांग हा ‘ह्म’ अक्षर कैसे लिखोगे?"

National Record 2012

Most comprehensive state website
Bihar-in-limca-book-of-records

Bihar became the first state in India to have separate web page for every city and village in the state on its website www.brandbihar.com (Now www.brandbharat.com)

See the record in Limca Book of Records 2012 on Page No. 217