Home Page

States of India

Hindi Literature

Religion in India

Articles

Art and Culture

 

Company school Period Art in India

कम्पनी स्कूल के चित्र

अठारहवीं और उन्नीसवीं सदी का भारत एक नई पीढ़ी के चित्रों का साक्षी रहा है जो 'कम्पनी स्कूल' के नाम से मशहूर है। इसका यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के संरक्षण के तहत ही प्राथमिक रूप से इसका उदभव हुआ। कम्पनी के अधिकारी एसे चित्रों में दिलचस्पी रखते थे जो भारतीय जीवन के विविध पहलुओं (जिनसे उनका सामना होता था) को दर्ज करने के अलावा धरती की "सुरम्य" और "विदेश से लाई हुई" छटा का चित्रण करते थे। उस दौर के भारतीय चित्रकार पारंपरिक संरक्षण में ह्रास के साथ जीव-जंतुओं और वनस्पति, प्राकृतिक छटा, ऐतिहासिक इमारतों, दरबार के दृश्यों, स्वदेशी शासकों के चित्रों, व्यापारियों एवं व्यवसायियों, त्यौहारों, समारोह, नृत्य, संगीत के साथ साथ पोर्ट्रेट्स के चित्रों की बढ़ती मांग को पूरा करते थे।

Sita-Ram-art

Sita Ram (Indian, active 1810–22) View of a Mosque and Gateway in Upper Bengal

लगभग 30 ब्रिटिश तैल रूपचित्र चित्रकार व 28 लघुचित्र कलाकार 1770 से 1825 के बीच संरक्षकों की खोज में भारत की यात्रा पर आए। कम्पनी स्कूल के चित्र (पेंटिंग्स) प्राकृतिक प्रतिनिधित्व और मध्यकालीन भारतीय लघुचित्रों की शैली एवं अनैतिक प्रेम सबंध के लिए चिरकालिक गृह विरहार्ति (नोस्टाल्जिया) के मिलेजुले रूप को प्रदर्शित करते हैं। इस परस्पर मिश्रित रूप के कारण ही कम्पनी स्कूल के चित्र इतने विशिष्ट हैं। इस स्कूल के चित्रों में न तो फोटोग्राफ की सटीकता है और न ही लघु चित्रों की आजादी मगर फिर भी ये बेहद विशिष्ट हैं। कम्पनी स्कूल के चित्रकारों ने अकादमिक वास्तविकता के लिए ब्रिटिश पसंद की पूर्ति के लिए अपनी तकनीक को संशोधित किया जिसके लिए दृश्य वास्तविकता, परिदृश्य, वोल्यूम एवं शेडिंग जैसे कला के पश्चिमी अकादमिक सिद्धांतों के समावेश की जरूरत थी। उस समय के कलाकारों ने अपना माध्यम भी बदल लिया था और जलरंग (गुआश के बजाय) से पेंट करना प्रारंभ कर दिया था तथा यूरोपीय कागज़ पर पेंसिल या सेपिया वॉश का भी इस्तेमाल करने लगे थे।

Claxton Marshall Calcutta'कम्पनी पेंटिंग्स' सबसे पहले दक्षिण भारत में मद्रास प्रेसीडेंसी में पेश की गई। पेंटिंग्स की यह नई शैली शीघ्र ही कलकत्ता, मुर्शिदाबाद, पटना, बनारस, लखनऊ, आगरा, दिल्ली, पंजाब और पश्चिम भारत के केन्द्रों जैसे भारत के अन्य भागों तक फैल गई। तथापि, 1840 में फोटोग्राफी के प्रारंभ के साथ पेंटिंग में नई विमा ने प्रवेश किया। अब ऐसे निर्मित कार्य पर ज्यादा जोर दिया जाने लगा जो "वस्तुनिष्ठ वास्तविकता" को चित्रित कर सके।

भारत के प्रसिद्ध लोक एवं जनजातीय जनजाति कला

top

National Record 2012

Most comprehensive state website
Bihar-in-limca-book-of-records

Bihar became the first state in India to have separate web page for every city and village in the state on its website www.brandbihar.com (Now www.brandbharat.com)

See the record in Limca Book of Records 2012 on Page No. 217